मुंबई के पुलिस ब्यूरो के नव नियुक्त निदेशक श्री शिव नंदन ने 14 तारिख को कहा कि आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए पुलिस की शक्ति को बढ़ाना उन का प्राथमिक कार्य है।
इंदो-एशियन न्यूज़ सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार श्री शिव नंदन ने उसी दिन आयोजित पद-ग्रहण की शपथ रस्म के बाद भाषण देते हुए कहा कि आतंकवाद ने मुंबई की सुरक्षा को कम्भीर खतरे में डाल दिया है, और एक सुरक्षित मुंबई बनाना उन का प्राथमिक कार्य ही है।
श्री शिव नंदन पिछले नवंबर में मुंबई आतंकवादी हमले से अब तक आतंकवाद पर रोक लगाने का भारी जिम्मा निभाने वाले प्रथम पुलिस निदेशक बने हैं।(देव)