ईरान के 10वें राष्ट्रपति चुनाव में हारे हुए ईरानी सुधार पंथी राष्ट्रपति उम्मीदवार, पूर्व प्रधान मंत्री मिर हुसैन मौसावी ने 14 तारीख को ईरानी संविधान निगरानी कमेटी से सार्वजनिक किये गये राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को रद्द करने की औपचारिक मांग की।
मौसावी ने उसी दिन अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट पर वक्तव्य जारी करके कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से संविधान निगरानी कमेटी से चुनाव के परिणामों को रद्द करने की मांग की है। उन के ख्याल से यह सरकार के प्रति जनता के विश्वास व समर्थन का पुनर्निर्माण करने का एकमात्र रास्ता है। साथ ही मौसावी ने जनता से हिंसा से बचने के आधार पर इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के प्रति शांतिपूर्ण, सभ्यतापूर्ण व न्यायिक विरोधी गतिविधियों का आयोजन करने की अपील भी की।(चंद्रिमा)