ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमेदी नेजाद ने 14 तारीख को तेहरान में कहा कि ईरान का 10वां राष्ट्रपति चुनाव एक शानदार व स्वतंत्र चुनाव है।
अहमेदी नेजाद ने उसी दिन राष्ट्रपति भवन में फिर एक बार राष्ट्रपति बनने के बाद प्रथम संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव में मतदान दर 85 प्रतिशत तक पहुंच गयी। वह सब से शानदार व मुक्त चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि बेशक ईरान का चुनाव वास्तविक व मुक्त है। ईरानी जनता ने नियमानुसार मतदान किया है, और शुक्रवार को वर्तमान का सब से शानदार चुनाव आयोजित हुआ है। ईरानी मतदाताओं ने अपनी इच्छा से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुना। उन से कोई जबरदस्ती नहीं की गयी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक साधारण बात है कि कुछ व्यक्तियों ने शायद चुनाव के परिणामों पर शक या शिकायतें कीं। यह चुनाव के परिणामों पर अन्य उम्मीदवारों द्वारा निराशा प्रकट करने की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में परिणामों की शिकायत का कोई कानूनी आधार नहीं है।
अहमेदी नेजाद के मुख्य प्रतिस्पर्द्धी पूर्व प्रधान मंत्री मिर हुसैन मौसावी ने 14 तारीख को ईरानी संविधान निगरानी कमेटी को सार्वजनिक किये गये चुनाव के परिणामों को रद्द करने की औपचारिक मांग की। मोसावी ने 13 तारीख को मतदान के परिणामों का कड़ा विरोध किया, और कहा कि चुनाव में नियम का उल्लंघन हुआ है।
ईरानी गृह मंत्री सादेह महसौली ने 13 तारीख को घोषणा की कि अंतिम मतदान परिणामों के अनुसार अहमेदी नेजाद ने 62.63 प्रतिशत मत प्राप्त करके राष्ट्रपति चुनाव जीता। और मौसवी ने केवल 33.75 प्रतिशत मत हासिल किये।(चंद्रिमा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |