ब्राज़िली सेना ने 14 तारीख की रात को उत्तर-पूर्वी शहर रेसिफ़े में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में घोषणा की कि फ़्रांसीसी पोत में रखी हुई लाशों को ब्राज़िली पोत को सौंपने के साथ-साथ एयर फ़्रांस के क्षतिग्रस्त यात्री विमान के मृतकों की प्राप्त लाशों की संख्या अब 49 तक पहुंच गयी है।
ब्राज़िली सेना ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि 17 तारीख से नौ सेना व वायु सेना नियमित रूप से सम्मेलन का आयोजन करेंगी, और भावी तलाशी कार्य का प्रबंध करेंगी। लेकिन वायु सेना के प्रवक्ता कार्दोसो ने कहा कि अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि काम कब समाप्त होगा ।
कार्दोसो ने कहा कि 14 तारीख का मौसम बहुत अच्छा नहीं था, इसलिये अधिकतर लाशें नहीं मिल पायीं, और क्षतिग्रस्त यात्री विमान के अन्य मलबे भी नहीं मिले।
रेसिफ़े में लाश की जांच कार्य में भी 14 तारीख को कोई प्रगति नहीं हुई। किसी लाश की पहचान नहीं की जा सकी। ब्राज़िल स्थित फ़्रांसीसी राजदूत ने कहा कि लाशों की पहचान का कार्य शायद दो महिनों तक चलेगा।(चंद्रिमा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |