2009-06-15 10:05:07

चीन की मुख्य भूमि में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पुष्ट मामलों की संख्या 196 तक पहुंच गयी

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 तारीख की रात को विज्ञप्ति जारी करके कहा कि 14 जून को युन्नान प्रांत ने बाहर से आए ए.एच.1 एन.1 फ्लू के एक मामले की रिपोर्ट दी। उसी दिन 22 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पक्के मामलों की संख्या 196 तक पहुंच गयी।

युन्नान प्रांत का रोगी एक 17 वर्षीय चीनी युवक है। वह   आदान-प्रदान  प्रोग्राम के तहत अमरीका में पढ़ने गया । 6  से 9  जून तक   लॉसएंजिल्स में ठहरते समय वह शांघाई के ए.एच.1 एन.1 फ्लू के रोगी के साथ एक ही कमरे में रहा। अब इस रोगी की स्थिति स्थिर है।(चंद्रिमा)

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040