2009-06-14 19:16:31

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सिमांत प्रांत में एक विस्फोट घटना हुई

14 तारीख को पाकिस्तान टीवी की रिपोर्ट के अनुसार उसी दिन पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सिमांत प्रांत में एक विस्फोट घटना हुई। जिस से 8 व्यक्ति मारे गए, अन्य 20 से ज्यादा लोग घायल हुए।

रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट देरा इस्माइल खान के एक बाजार में हुआ। एक व्यक्ति ने एक स्कुटर पर रखे गये बम का विस्फोट किया। अब घायल व्यक्तियों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। अब तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस विस्फोट घटना की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा नहीं की। (पवन)