पाक टी वी की 14 जून की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तीन की सीमा से लगे पाकिस्तान के कबीली क्षेत्र उसी दिन शंकित चालक रहित अमरीकी विमान द्वारा छोड़ी गयी मिसाइलों के प्रहार का शिकार बना , जिस से तीन व्यक्ति मारे गये ।
पता चला है कि शंकित चालक रहित अमरीकी विमान ने उसी दिन दक्षिण वाजिरिस्तान कबीली क्षेत्र में स्थानीय सशस्त्र शक्तियों के एक वाहन पर मिसाइल छोड़ी , जिस से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई ।
2008 के उत्तरार्द्ध के बाद अफगानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना ने पाकिस्तान के भीतर छिपे तालिबान व अल कायदा की सशस्त्र शक्तियों के खात्मे के बहाने से बारंबार चालक रहित विमानों के जरिये कबीली क्षेत्रों पर प्रहार किये । पाकिस्तान सरकार ने इस बात को लेकर अनेक बार अमरीका के खिलाफ कड़ा विरोध पेश किया और उस से अपनी राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने की मांग भी की ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |