अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 13 तारीख को कहा कि सरकार द्वारा सार्वजनिक चिकित्सीय भत्ता और संघीय चिकित्सीय बीमा के अनुदान के जरिये चिकित्सीय व्यवस्था के सुधार के लिये पूंजी प्रदान की जायेगी , लेकिन उन की इस योजना का अस्पतालों ने जबरदस्त विरोध किया ।
ओबामा ने साप्ताहित रेडियो और नेटवर्क भाषण देते हुए कहा कि संघीय सरकार भावी दस सालों में अस्पतालों को प्रदत्त राशि को दो खरब अमरीकी डोलर कम करेगी, जबकि इस व्यय की कमी चिकित्सीय व्यवस्था की क्षमता की उन्नति तथा चिकित्सीय बीमा दायरे के विस्तार से पूरी की जाएगी ।
लेकिन उक्त योजना का अस्पतालों व चिकित्सीय कर्मचारियों ने विरोध किया । उन का विचार है कि यह योजना युक्तिसंगत नहीं है, जिस से रोगियों व बुढ़ों के हितों को क्षति पहुंचेगी ।
पता चला है कि अमरीका में चिकित्सीय व्यय विश्व में सब से ज्यादा है । अमरीकी सरकार के अनुमान के अनुसार वर्ष 2008 से 2018 तक चिकित्सीय व्यय में औसत सालाना वृद्धि 6.2 प्रतिशत बढ़ेगी । इस गति से वर्ष 2018 तक अमरीका की चिकित्सीय व्यय देश की कुल आर्थिक मात्रा का 20 प्रतिशत बनेगा ।(श्याओ थांग)