2009-06-14 18:43:45

श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन में अर्थतंत्र के पुनरुत्थान का आधार दृढ नहीं है

चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने हाल में यह कहा कि चीन में अर्थतंत्र के पुनरुत्थान का आधार दृढ नहीं है। चीन को लंबे समय तक चुनौतियों का सामना करने की तैयारी करनी चाहिए।

12 से 14 तारीख तक श्री वन चा पाओ ने हु नान प्रांत के ल्यु यांग, जू चो, श्य़ांग थान और छ्यांग शा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया।

उन्होंने कहा कि एक साल की कोशिश करने से चीन के अर्थतंत्र की आम स्थिति स्थिर होने लगी। लेकिन क्योंकि अब विश्व अर्थ का रुझान अस्पष्ठ है। विदेशी बाजार भी घटते रहे हैं । इसलिए चीन में अर्थतंत्र के पुनरुत्थान का आधार दृढ नहीं है। चीन को लंबे समय तक चुनौतियों का सामना करने की तैयारी करनी चाहिए।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए कृषि की गारंटी देना सब से महत्वपूर्ण है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन सकारात्मक वित्त नीति और समुचित ढीली मुद्रा नीति को अविचल रुप से कार्यांवित अपनाता रहेगा और विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए सिलसिलेवार योजनाएं बखूबी अंजाम देगा । (पवन)