पेइचिंग समय के अनुसार 14 तारीख की सुबह 11 बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की पुष्टि की कि दुनिया भर में 75 देशों व क्षेत्रों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के 29 हज़ार मामले दर्ज़ हुए, जिन में 145 की मृत्यु हुई । कनाडा में पांचवां मृतक मामला पैदा हुआ और जापान में फ्लू 23 प्रांतों में फैला रहा है ।
कनाडा में मृतक रोगी क्युबेक प्रांत में हुआ । देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ए.एच.एक एन.एक फ्लू कनाडा में तेज़ गति से फैल रहा है, लेकिन अधिकांश रोगियों की स्थिति गंभीर नहीं है ।
उधर जापान के मागानो केन में ए.एच.एक एन.एक फ्लू का प्रथम मामला पैदा हुआ, जिस से जाहिर है कि फ्लू जापान के 23 प्रांतों में फैला हुआ । विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्रमक रोग मुकाबले के तदनुरुप कदम कार्यान्वित काम में कार्यरत जापानी उत्तर पूर्व विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिटोशी ओशिटानी ने इसी दिन चेतावनी देते हुए कहा कि इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में जापान में ए.एच.एक एन.एक फ्लू का व्यापक फैलाव होने की बड़ी संभावना है , यहां तक कि आगामी कई हफतों के भीतर कुछ स्थलों में ही इस का फैलाव होगा ।
न्यूज़ीलैंड, थाइलैंड, अर्जेन्टीना, होन्डुरस, निकारागुआ, मोरोक्को, ब्राज़िल, क्यूबा, सऊदी अरब, मिस्र और मलेशिया आदि देशों में 13 तारीख को फ्लू के नए मामले दर्ज़ हुए ।(श्याओ थांग)