2009-06-14 18:20:20

चीन, जापान और कोरिया गणराज्य का वातावरण मंत्री सम्मेलन आयोजित हुआ

चीन, जापान और कोरिया गणराज्य तीन देशों के वातावरण मंत्रियों ने 14 तारीख को पेइचिंग में यह फैसला किया कि पर्यावरण संरक्षण चेतना की उन्नति, पर्यावरण संरक्षण के औद्योगिक सहयोग , क्षेत्रीय वायु प्रदूषण व जल प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्रों को भावी 5 सालों में इन तीनों देशों के बीच पर्यावरण संरक्षण का सहयोग करने के मुख्य विषय होंगे ।

13 से 14 तारीख तक आयोजित 11वें चीन, जापान और कोरिया गणराज्य के वातावरण मंत्री सम्मेलन में तीन देशों के मंत्रियों ने यह कहा कि तीन देश मौके का फायदा उठाकर सहयोग मजबूत करने, क्षेत्रीय ग्रीन आर्थिक विकास आगे बढ़ाने को तैयार है।

चीन के वातावरण संरक्षण मंत्री श्री जोउ शेंग श्यान ने सम्मेलन में कहा कि इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन में मुख्य प्रदूषित पदार्थ रासायनिक ऑक्सीजन और सल्फर डैओक्सिड के निकास में पिछले साल से क्रमशः 4.42 प्रतिशत और 5.95 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

चीन और जापान ने उसी दिन पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा सहयोग मेमोरंडम भी संपन्न किया। (पवन)