2009-06-14 18:17:25

जी आठ का वित्त मंत्री सम्मेलन समाप्त हुआ

13 तारीख को जी आठ का वित्त मंत्री सम्मेलन इटली के लेस्से में समाप्त हुआ। सम्मेलन में जारी अंतिम वक्तव्य में यह कहा गया कि जी आठ के अर्थतंत्र की स्थिति में जोखिम की मौजूदगी के साथ साथ स्थिर आसार नजर आया है । इस के अलावा उसी दिन सम्मेलन ने विज्ञपत्ति जारी कर यह कहा कि जी आठ ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार की निगरानी मजबूत करने के लिए लेस्से ढांचा स्थापित करने पर सहमति प्राप्त की है।

जी आठ का वित्त मंत्री सम्मेलन स्थानीय समय के अनुसार 12 तारीख की रात को शुरू हुआ और 13 तारीख के दोपहर के बाद समाप्त हुआ। जी आठ के वित्त मंत्रियों ने सम्मेलन के अंतिम वक्तव्य जारी कर यह कहा कि इस सम्मेलन का केंद्रीय विषय बरकरार रहने वाले विश्वव्यापी अर्थतंत्र और वित्तीय संकट पर है। विभिन्न देशों द्वारा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित देने के कदमों को उठाए जाने के बाद विश्व के अर्थतंत्र की स्थिति स्थिर होने लेगी। लेकिन अर्थतंत्र व वित्त की स्थिरता के सामने और चुनौतियां फिर भी मौजूद हैं। विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए ज्यादा कोशिश करनी चाहिए। (पवन)