जी आठ का वित्त मंत्री सम्मेलन स्थानीय समय के अनुसार 12 तारीख की रात को शुरू हुआ और 13 तारीख के दोपहर के बाद समाप्त हुआ। जी आठ के वित्त मंत्रियों ने सम्मेलन के अंतिम वक्तव्य जारी कर यह कहा कि इस सम्मेलन का केंद्रीय विषय बरकरार रहने वाले विश्वव्यापी अर्थतंत्र और वित्तीय संकट पर है। विभिन्न देशों द्वारा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित देने के कदमों को उठाए जाने के बाद विश्व के अर्थतंत्र की स्थिति स्थिर होने लेगी। लेकिन अर्थतंत्र व वित्त की स्थिरता के सामने और चुनौतियां फिर भी मौजूद हैं। विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए ज्यादा कोशिश करनी चाहिए। (पवन)