2009-06-14 17:09:20

नेपाली विधान परिषद के निरीक्षण मंडल का मानना है कि भारत ने नेपाल की सीमा में अतिक्रमण किया

नेपाली अधिकृत दैनिक द रिसिंग नेपाल की 14 जून की रिपोर्ट के अनुसार नेपाली विधान परिषद के सीमावर्ती निरीक्षण मंडल ने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा करने के बाद मान लिया है कि भारत ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अतिक्रमण कर दिया है ।

निरीक्षण मंडल ने 13 जून को पश्चिम काठमांड़ू से 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दांग देवखुऱी कांऊटी के सीमांत क्षेत्र का निरीक्षण दौरा करने के बाद कहा कि भारत ने उक्त कांऊटी के सीमांत क्षेत्र में अतिक्रमण किया है और कुछ भारतीय सीमांत सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर नेपाली जनता के साथ खराब बर्ताव किया है ।

नेपाली मीडिया ने 2 जून को रिपोर्ट दी है कि देवखुरी कांऊटी के 22 गांवों के दो हजार से अधिक स्थानीय वासी भारतीय सीमा सुरक्षा बलों व कुछ भारीत सशस्त्र गिरोहों की परेशानियों से विवश होकर भाग गये । नेपाली गृह मंत्रालय ने तीन जून को इसी कांऊटी में निरीक्षण दल भेजने की घोषणा की ।