ईरान के गृह मंत्री महसूती ने 13 जून को घोषित किया है कि ईरान के दसवें राष्ट्रपति चुनाव की अंतिम मत गणना के अनुसार मौजूदा राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजात 62.63 प्रतिशत के मत प्राप्त कर राष्ट्रपति के पद पर बने रहेंगे । उसी दिन कुछ लोगों ने आम चुनाव के परिणामों के प्रतिरोध में सड़कों पर जल्से किये ।
फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार मौजूदा आम चुनाव में मतदान दर 85 प्रतिशत रही और वह पिछले आम चुनाव के साठ प्रतिशत से अधिक है । अहमदी नेजात के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधान मंत्री हुसैन मूसावी को 33.75 प्रतिशत के मत मिले , जबकि पू्र्व संसदीय अध्यक्ष कार्रोबी और पूर्व इसलामी क्रांतिकारी गार्ड दस्ते के जनरल कमांडर रेजाई को दो प्रतिशत से कम मत मिले ।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मूसावी और कार्रोबी ने बयान देकर गणना परिणामों को अस्वीकार किया और मतदान व मत गणना की प्रक्रिया में घूसखोरी मौजूद होने पर आरोप लगाया । मूसावी के समर्थकों ने तेहरान में आम चुनाव के परिणामों के प्रतिरोध में जल्सा जलूस निकाला , प्रदर्शनकारियों ने कूड़ाकोठों व पुलिस वाहनों को आग से जलाया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ पथराव किया । पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को डंडों से तितर बितर कर किया ।
ईरान के अध्यात्मिक नेता खोमेनेई ने उसी दिन आम चुनाव पर जारी लिखित बयान में सभी उम्मीदवारों व उन के समर्थकों ने उग्र कथन व हरकत से बचने की अपील की ।
अमरीकी ह्वाइट हाऊस के प्रवक्ता गिब्बस ने 13 जून को जारी एक संक्षिप्त वक्तव्य में ईरानी परिस्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा ।