ब्राजिल के नौ सैनिक प्रवक्ता लावरेंस ने 13 जून को उत्तर पूर्वी ब्राजिल स्थित रेसिफ शहर में हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि एक माल जहाज ने उसी दिन एयर फ्रांस के क्षतिग्रस्त यात्री विमान के शंकित टुकडे समुद्र में निकाल दिये । इस के अतिरिक्त उसी दिन और 21 लाशें रेसिफ शहर पहुंचायी गयीं ।
पता चला है कि यह माल जहाज उरुगाय की राजधानी मोनदविदाया से ब्रिटेन के लिये रवाना हुआ । जब यह माल जहाज एयर फ्रांस के यात्री विमान घटनास्थल के आसपास से गुजर रहा था , तो उस ने उक्त क्षेतिग्रस्त यात्री विमान के कुछ शंकित टुकड़े समुद्र से निकाल दिये । जहाज के कप्टान ने इमेल के जरिये बरामद टुकड़ों के फोटो सार्वजनिक किये , पर अभी तक यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि ये वस्तुएं एयर फ्रांस की क्षेतिग्रस्त यात्री विमान की हैं या नहीं ।
ब्राजिल के स्थानीय टी वी की 13 जून की रिपोर्ट के अनुसार उक्त यात्री विमान की दूसरी खेप के 25 यात्रियों की लाशों में से 21 उसी दिन रेसिफ शहर पहुचायी गयीं , बाकी चार लाशें रेसिफ शहर पहुंचाने की तिथि अब तय नही है ।
एयर फ्रांस के एक ए 330 आकार वाला यात्री विमान ग्रीनिच समय के अनुसार पहली जून की सुबह एक बजे महा अटलांटिक सागर के ऊपर आकाश में लापता हुआ । विमान पर कुल 216 यात्री व संचालक दल के 12 सदस्य थे , जिन में नौ चीनी यात्री भी शामिल थे ।