2009-06-13 19:16:48

चीनी दूतावास ने बेघर हुए पाक आम नागरिकों को सामग्री प्रदान की

पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास द्वारा पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के मालखंड क्षेत्र को प्रदत्त राहत सामग्री 13 तारीख को इस्लामाबाद से रवाना की गयी, जिस से लड़ाई से बेघर हुए पाक आम नागरिकों को सहायता दी जाएगी ।

पाक सीमांत मामला मंत्री नाजमुद्दिन खान ने संबंधित रस्म में चीन के निस्वार्थ सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया और शीघ्र ही इन सामग्रियों को नागरिकों के पास पहुंचाने का वचन दिया ।

पाक स्थित चीनी राजदूत श्री लो चाओह्वेई ने कहा कि चीन पाकिस्तान के सामने बेघर हुए आम नागरिकों के पुनर्वास में मौजूद कठिनाई समझता है और विश्वस है कि पाक सरकार और जनता की समान कोशिशों के जरिए इस सवाल का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा और सामान्य उत्पादन व जीवन बहाल हो सकेगा । (श्याओ थांग)