2009-06-13 19:11:22

अफगानिस्तान ने राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवारों की नामसूचि सार्वजनिक की

अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने 13 जून को 20 अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की नामसूचि सार्वजनिक की, जिनमें वर्तमान राष्ट्रपति करजाई और पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्लाह आदि शामिल हैं।

चुनाव आयोग के अध्यक्ष लुदिन ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चुनाव आवेदन कमेटी की जांच पुष्टि के परिणाम के अनुसार स्वतंत्र चुनाव आयोग ने 41 राष्ट्रपति उम्मीदवारों की पात्रता पारित की, लेकिन अफगान उज़्बेकिस्तान जाति के नेता मोहम्मद अकबार बाई आदि दो लोगों के आवेदन से इनकार कर दिया गया। पर श्री लुदिन ने इस का कारण नहीं बताया। स्थानीय मीडिया ने कहा कि वे दो लोग गैरकानूनी सशस्त्र संगठन से संबंधित हैं। (ललिता)