जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने 13 जून को एक वक्तव्य जारी कर जनवादी कोरिया के नाभिकीय परिक्षण के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नम्बर 1874 प्रस्ताव का दृढ़ विरोध किया और इस की कड़ी निंदा की। वक्तव्य में कहा गया है कि अमरीका के साथ चतुर्मुखी मुकाबले की स्थिति में जनवादी कोरिया राष्ट्रीय मान-मर्याद व देश के स्वतंत्रता अधिकार की रक्षा करने के लिए तीन कदम उठाएगा।
जनवादी कोरिया के केन्द्रीय न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इन तीन कदमों में अपने परिष्कृत सभी प्लुटोनियम का शस्त्रीकरण करना, यूरेनियम संवर्द्धन का काम शुरू करना, अमरीका व इस के समर्थकों की जनवादी कोरिया विरोधी नाकेबंदी कार्यवाही को युद्ध का घोष समझना और इस के प्रति सैन्य कदम उठाना शामिल है ।
वक्तव्य में कहा गया है कि जनवादी कोरिया नाभिकीय हथियार कतई नहीं छोड़ेगा। (ललिता)