वर्तमान में ए.एच. एक एन. एक फ्लू विश्व के अनेक देशों व क्षेत्रों में फैल रहा है । कनाडा, अर्जेंटीना, ब्रिटेन और थाईलैंड आदि देशों में फ्लू के मामले बढ़ गए ।
कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो ने 12 तारीख को रिपोर्ट जारी की कि बीते दो दिनों में देश में ए.एच. एक एन. एक फ्लू के 540 नए मामले दर्ज हुए, कुल रोगियों की संख्या 3515 तक पहुंच गई, जिन में चार की मृत्यु हुई।
अमरीकी रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र ने 12 तारीख को कहा कि इसी दिन देश में नया मृतक नहीं है और फ्लू से ग्रस्त रोगियों की संख्या 17 हज़ार 855 है, जिन में 45 मृतक शामिल हैं ।
अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री ने 12 तारीख को ए.एच. एक एन. एक फ्लू के 127 नए मामले घोषित किया और कहा कि देश में कुल रोगियों की संख्या 470 पहुंच गई । अब फ्लू तेज़ गति से फैल रहा है,जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय व नागरिक चिंतित है ।
इन के अलावा, ब्रिटेन, थाईलैंड, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, कोलंबिया, मिस्र और फिलिस्तीन आदि देशों में भी ए.एच. एक एन. एक फ्लू के मामले विभिन्न हद तक बढ़ गए। (श्याओ थांग)