2009-06-13 17:24:56

पाक राष्ट्रपति ने स्वात घाटी क्षेत्र में स्थाई तौर पर सैनिकों के इन्तज़ाम का एलान किया

पाक राष्ट्रपति ज़रदारी ने 13 तारीख को तड़के भाषण देते हुए उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में स्थाई सैन्य शिविर स्थापित करने और सैनिकों के वेतन को बढ़ाने का एलान किया ।

श्री जरदारी ने कहा कि स्वात घाटी क्षेत्र में स्थाई सैन्य शिविर की स्थापना से इस क्षेत्र की चिरस्थाई शांति को बनाए रखने के लिए लाभ मिलेगा । साथ ही उन्होंने सभी सैनिकों को मासिक बुनियादी वेतन के आधार पर और एक महीने का वेतन बढ़ाने की घोषणा की । इस फैसले को उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में फौजी अभियान में भाग ले रहे सैनिकों के लिए शीघ्र ही अंजाम दिया जाएगा, बाकी सैनिकों का वेतन अगले वर्ष की पहली जनवारी से ही बढ़ाया जाएगा ।

श्री जरदारी ने अपने ब्यान में सशस्त्र तत्वों पर हमला करने में अपनी जान अर्पित करने और पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए लड़ने वाले वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त भी किया । (श्याओ थांग)