2009-06-13 17:20:08

जी आठ के विकास मंत्री सम्मेलन ने वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए विकासशील देशों को सहायता देने का वचन दिया

जी आठ का दो दिवसीय विकास मंत्री सम्मेलन 12 तारीख को रोम में समाप्त हुआ । सम्मेलन के बाद जारी अध्यक्षीय देश वक्तव्य में कहा गया कि सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देश व अंतरराष्ट्रीय संगठन अपने अपने वचन को मूर्त रूप देंगे, विकासशील देशों के आर्थिक विकास व वित्तीय संकट के मुकाबले का समर्थन करेंगे ।

वक्तव्य में कहा गया कि आर्थिक वृद्धि की धीमी गति, ऊर्जा संकट और खाद्य पदार्थ संकट के समान प्रभाव से वैश्विक आर्थिक विकास पर गंभीर असर पड़ रहा है । विशेष कर विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि को और खतरे का सामना करना पड़ रहा है । इस तरह वित्तीय संकट से ज्यादा गंभीर सामाजिक संकट पैदा होने से बचना चाहिए । सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्ष वर्ष 2005 में हुए ग्लेनीग्लस शिखर सम्मेलन में निश्चित सरकारी विकास सहायता व अंतरारष्ट्रीय सहायता वाले वचन का पालन कर संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास कार्यक्रम को मूर्त रूप देंगे ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040