94 प्रतिशत मतों की गणना से पता चला है कि श्री नेजाद के प्रमुख प्रतिस्पर्द्धी पूर्व प्रधान मंत्री मौसावी को 32.57 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला और संसद के पूर्व अध्यक्ष कारौबी व इस्लामी क्रांतिकारी गार्ड के पूर्व जनरल कमांडर रेजाए को अलग अलग तौर पर 1.66 व 0.83 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 12 जून को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भाषण देते हुए कहा कि ईरान का आम चुनाव संभवतः देश में परिवर्तन लाएगा। श्री ओबामा ने कहा कि चाहे आम चुनाव का परिणाम कैसा हो, ईरान के प्रति अमरीका की राजनयिक कोशिश में प्रगति होगी।
अमरीकी विदेश मंत्री सुश्री हिलेरी ने 12 जून को कहा कि अमरीका ईरान के आम चुनाव के परिणाम के इंतजार में है।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित अमरीकी स्थाई प्रतिनिधि सुश्री राइस ने वाशिंगटन में कहा कि अमरीका ईरानी नाभिकीय योजना विरोधी अपनी नीति नहीं बदलेगा। (ललिता)