2009-06-13 16:36:54

यूरोपीय संघ स्थित चीनी राजदूत ने कहा कि चीन यूरोप संबंध के बारे में एकपक्षता से बचना चाहिए

यूरोपीय संघ स्थित चीनी मिशन के नेता राजदूत सोंग चे ने 12 तारख को ब्रुसेल्स में चीनी व यूरोपीय नेताओं की वार्ता में प्राप्त उपलब्धियों पर आयोजित 11 वीं बैठक में कहा कि वैज्ञानिक तौर पर चीन यूरोप संबंध का स्थान निश्चित करने के लिए समग्र, संपूर्ण और रणनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत है, वरना नेत्रहीन लोगों द्वारा हाथी की तस्वीर बताने की एकपक्षता वाली गलती कर सकेगा।

श्री सोंग चे ने कहा कि चीन यूरोप शिखर सम्मेलन की सफल बहाली से चीन यूरोप संबंध फिर से पूर्ण विकास के सामान्य रास्ते पर आ गया और इस का भारी विशेष राजनीतिक प्रतीकात्मक महत्व होता है और चीन और यूरोप में राजनीतिक विश्वास पुनः कायम होने तथा भावी विकास के लिए दिशा बताने के लिए मददगार सिद्ध होगा।

चीन और यूरोप की अपनी अपनी विशेषता व जटिलता से चीन यूरोप संबंध की जटिलता तय हुई है। पिछले 30 सालों के विकास से यह संबंध अन्तरराष्ट्रीय संबंधों में एक हाथी सरीखा हो गया। किसी एक पहलु, किसी एक दृष्टि और किसी एक चरण से उस का निरीक्षण और आकलन करने से नेत्रहीनों द्वारा हाथी की तस्वीर बताने की गलती पैदा होगी ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040