चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता माओ छुनआन ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुझाव के मुताबिक चीन सीमा पोर्ट में जांच व संगरोध की नीति में कुछ हेरबदल करेगा।
श्री माओ छुनआन ने कहा कि बीते चरण में चीन ने ए एच वन एन वन फ्लू से निपटने में सीमा पोर्ट पर जांच व संगरोध का तरीका अपनाया, जिस से विदेशों से चीन में इस प्रकार के फ्लू के अन्दर आने तथा चीन में इस के फैलने पर काबू पाने में अच्छी भूमिका अदा की गयी है। पहले के कामों के अनुभवों के आधार पर अब सीमा पोर्ट में जांच व संगरोध की नीति में समन्वय किया जाएगा।
श्री माओ छुन आन ने कहा कि सीमा पोर्ट पर संगरोध जांच करने का मकसद फ्लू पर नियंत्रण करना है। इसलिए वहां सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा । आशा है कि संबंधित लोग चीन के संगरोध कदम को समझ लेंगे और सहयोग करेंगे।