2009-06-13 15:52:41

ए एच वन एन वन फ्लू के उपचार में चीनी परम्परागत औषधि की श्रेष्ठता

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता माओ छुनआन ने 12 जून को पेइचिंग में कहा कि अब तक ए एच वन एन वन फ्लू के इलाज से जाहिर है कि इस प्रकार के फ्लू के उपचार में चीनी परम्परागत औषधि कारगर है।

श्री माओ छुनआन ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय परम्परागत औषधि प्रबंध ब्यूरो ने विशेषज्ञों को संगठित कर चीनी औषधि से ए एच वन एन वन फ्लू की रोकथाम व चिकित्सा करने के लिए कुछ नुस्खा बनाये । साथ ही बड़े पैमाने तौर पर फ्लू के संभव फैलाव से निपटने के लिए सामग्री संचित भी की जाएगी, जिस में चीनी परम्परागत औषधि भी शामिल है। प्रवक्ता ने विश्वास प्रकट किया कि चीनी औषधि ए एच वन एन वन फ्लू और अन्य प्रकार के आकस्मिक संक्रामक रोग की रोकथाम व चिकित्सा में अधिकाधिक अहम भूमिका अदा कर सकती है।

श्री माओ छुनआन ने यह भी कहा कि वर्तमान में चीन ने फ्लू के टीके के अनुसंधान व उत्पादन के लिए विशेषज्ञ दल गठित किया है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040