अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमेद जाहिर फागेरी ने 12 जून को पेइचिंग में एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि शांगहाई विश्व मेला अफगानिस्तान को अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में वापस करने और विदेशी पूंजी आकर्षित करने का एक अच्छा मौका देगा। अफगानिस्तान मेले में भाग लेने की सक्रिय तैयारी कर रहा है।
श्री फागेरी ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले के दौरान अफगानिस्तान की विशेषता वाली बहुत सी जीचें दिखाई जाएंगी। ये जीचें और ज्यादा विदेशी पूंजी आकर्षित करेंगी। हम शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने की अपेक्षा में हैं।
अफगानिस्तान और चीन के बीच संबंधों की चर्चा में श्री फागेरी ने आशा प्रकट की कि दोनों देश राजनीतिक व आर्थिक आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान मजबूत करेंगे और चीन अफगानिस्तान में पूंजी निवेश लगाने पर जोर देगा। (ललिता)