2009-06-12 19:03:47

चीन के समग्र अर्थतंत्र का सूचकांक क्रमशः पांच तिमाहियों में कम होने के बाद बढ़ा

चीनी जन बैंक ने 12 तारीख को खबर जारी करके कहा कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन के समग्र अर्थतंत्र का सूचकांक क्रमशः पांच तिमाहियों में कम होने के बाद बढ़ा है, जिस से जाहिर है कि चीन के समग्र अर्थतंत्र का धीरे-धीरे पुनरुत्थान हो रहा है।

इस वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन के समग्र अर्थतंत्र के सूचकांक में पिछली तिमाही की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई । इस के अलावा, बैंकों की कर्ज के प्रति उद्योगपतियों के संतुष्टि के सूचकांक में भी 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।(श्याओयांग)