चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता मो छुन एन ने 12 जून को पेइचिंग में कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एच एक एन एक फ्लू का चेतावनी स्तर उन्नत करने का समर्थन करता है और चीन एच एक एन एक फ्लू की रोकथाम पर और बल देगा।
उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में मो छुन एन ने कहा कि चीन फ्लू से प्रभावित लोगों के चिकित्सक निरीक्षण पर बल देगा और फ्लू के निरंतर प्रसार को रोकेगा तथा राहत क्षमता उन्नत करेगा। चीन मृत्यु मामले को रोकेगा और फ्लू के टीके के अनुसंधान में गति लाएगा तथा फ्लू के बदलाव के मुकाबले के लिये विभिन्न तैयारियां करेगा।
12 जून सुबह आठ बजे चीन के 13 प्रांतों में कुल 126 एच एक एन एक फ्लू के मामलों की पुष्टि की गयी है। (रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |