2009-06-12 18:53:30

ब्राजिल में अर्थतंत्र की स्थिति

ब्राजिल दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा विकासशील देश है। 2003 से ब्राजिल में लगातार 5 सालों में आर्थिक वृद्धि बनी रही, जिससे 2008 में ब्राजिल का कुल घरेलू उत्पादन मूल्य 12 खरब 30 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया, प्रतिव्यक्ति औसत जी. डी. पी. 6485 अमरीकी डॉलर रही और 2 खरब अमरीकी डॉलर मूल्य का विदेशी मुद्रा भंडार है। ब्राजिल दुनिया में महत्वपूर्ण आर्थिक बड़ी इकाईयों में से एक बन गया है।

विश्व वित्तीय संकट से ब्राजिल पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस साल की प्रथम तिमाही में ब्राजिल में जी. डी. पी. में 0.8 प्रतिशत कमी हुई। ब्राजिल का अर्थतंत्र मंदी में पड़ गया है। विश्व मुद्रा कोष का अनुमान है कि 2009 में ब्राजिल के जी. डी. पी. में 1.3 प्रतिशत कमी होगी।

अर्थतंत्र से आई कमी से उबरने के लिए विश्व वित्तीय संकट पैदा होने के बाद से अब तक ब्राजिल सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। अब आर्थिक प्रेरणा नीति में प्रगति हुई है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040