2009-06-12 18:19:02

रुस के अर्थतंत्र का परिचय

इधर के वर्षों में रुस का अर्थतंत्र हमेशा अपेक्षाकृत तेज़ गति से आगे विकसित हो रहा है। वर्ष 2000 से रुस की औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर लगभग 6 प्रतिशत रही है। वर्ष 2008 तक, रुस की जी डी पी 17 खरब अमरीकी डॉलर को पार कर गई थी,और दुनिया में आठवें स्थान पर रही। अब रुस विश्व में सब से बड़ा प्राकृतिक गैस का निर्यात देश और दूसरा बड़ा तेल निर्यात देश है।

विश्वव्यापी वित्तीय संकट ने रुस की समग्र आर्थिक परिस्थिति को भारी नुकसान पहुंचाया है। आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष के पहले चार महीनों में रुस की जी डी पी गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत कम हुई । रुसी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा हाल में जारी आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत से रुस में मुद्रास्फिती की दर 6.8 प्रतिशत तक पहुंच गई । पहली मई तक, रुस में बेरोजगारी की दर 10.2 प्रतिशत पर पहुंची, जो इधर के दस वर्षों में सब से ऊंची है।

आर्थिक मंदी से उबरने के लिए रुस सरकार ने सिलसिलेवार कदम उठाये हैं और अब उपलब्धियां मिल रही हैं। जून माह की शुरुआत तक, रुस में विदेशी मुद्रा का भंडार फिर एक बार 4 खरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचा है।

लेकिन, हालिया परिस्थिति में ऊर्जा के निर्यात पर निर्भर रहने वाले रुस के लिए आर्थिक वृद्धि दर में शैथिल्य आने का जोखिम अभी भी मौजूद है। इस के अलावा, उच्च बेरोजगारी एवं ऊंची मुद्रास्फिती अभी भी रुस के आर्थिक विकास में बाधा बन रही है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040