चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 12 तारीख को जारी आंकड़े बताते हैं कि मई माह में चीन में बड़े पैमाने वाले औद्योगिक उपक्रमों की उत्पादन वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत अधिक रही है। हालांकि वृद्धि दर में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुछ न कुछ कमी हुई थी, फिर भी यह दर गत वर्ष के अक्तूबर माह से सब से ऊंची है।
494 प्रमुख औद्योगिक उत्पादों में लगभग 60 प्रतिशत औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि दर तेज़ है, जिस में मोटर गाड़ी व्यवसाय के उत्पादन में सब से तेज़ वृद्धि हुई है।
मई माह में चीन के भारी उद्योग की वृद्धि दर में बढ़ने की प्रवृत्ति नजर आयी जो मई माह औद्योगिक उत्पादन की तेज़ वृद्धि का एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है। (श्याओयांग)