चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के उप मंत्री श्री छन श्याओ हुंग ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन में राष्ट्रीय एकीकृत खाद्य पदार्थों के सुरक्षा मापदंड एवं आपात निपटारा व्यवस्था की यथाशीघ्र ही स्थापना की जाएगी।
श्री छन श्याओ हुंग ने 2009 चीनी खाद्य पदार्थों के सुरक्षा उच्च स्तरीय मंच में भाग लेते हुए कहा कि हाल में चीन ने राष्ट्रीय डेयरी उत्पादों का सुरक्षा मापदंड संशोधन पूरा किया है और चीन मौजूदा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का मापदंड, स्वास्थ्य मापदंड एवं व्यवसाय मापदंड का संशोधन कर रहा है। इस के साथ-साथ, चीन अंतरराष्ट्रीय समुन्नत मापदंड का अध्ययन करके कदम ब कदम अंतरराष्ट्रीय खाद्य पदार्थों की मापदंड व्यवस्था को जोड़ने की कोशिश करेगा।
इस अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें पहले के खाद्य पदार्थों की सुरक्षा दुर्घटना से सबक लेकर द्रुत आपात प्रतिक्रिया व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए, देश के खाद्य पदार्थों की सुरक्षा दुर्घटना के आपात प्रस्ताव का संशोधन करना चाहिए और खाद्य पदार्थों की सुरक्षा दुर्घटना की निपटारा व्यवस्था की निगरानी करनी चाहिए।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |