एयर फ्रांस ने 11 जून को कहा कि वह A-330 व A-340 विमान में समस्या वाले गति मापक मीटर बदल देगा। उसी दिन रात को ब्राजिल सेना ने और तीन मृतकों की लाशें खोजने की घोषणा की।
एयर फ्रांस के प्रथम सी ई ओ ने 11 जून को मीडिया से कहा कि 1 जून को हुए दुर्घटना ग्रस्त विमान में गति माप मीटर में समस्या पैदा हुई, इसलिये कंपनी ऐसे मीटर को बदल देगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में यह बात पुष्ट नहीं हो सकती कि मीटर का सवाल मौजूदा दुर्घटना होने का कारण है।
ब्राजिली स्थानीय समयानुसार 11 जून रात को ब्राजिली सेना ने उत्तर-पूर्वी शहर रेसिफे में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि उसी दिन और तीन मृतकों की लाशें बरामदा की गयी हैं, अब तक कुल 44 लाशों की खोज की गयी है। लेकिन सेना ने कहा कि राहत दल 19 जून को स्थिति का आकलन करेगा और इस का फैसला करेगा कि खोज का काम समाप्त हो या नहीं। (रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |