चीनी कृषि मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार अनुमान है कि इस गर्मियों में चीन में अनाज का कुल उत्पादन 12 करोड़ टन होगा, चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद से यह प्रथम बार है कि देश में निरंतर छह सालों तक अनाज के उत्पादन में वृद्धि हुई है।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक देश में 80 प्रतिशत गेंहू की फसल काटी जा चुकी है और इस साल गैहूं की शानदार सफल हुई है।
कृषि मंत्रालय के मंत्री शुन जेंग छाइ ने 12 जून को कहा कि इस साल विभिन्न विपत्तियों व कठिनाइयों के बावजूद अनाज की पैदावार में सफलता प्राप्त हुई है, जो आसान बात नहीं है और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले और अर्थतंत्र के स्थिर विकास बनाए रखने के लिये जो बहुत महत्वपूर्ण है। (रूपा)