2009-06-12 17:37:44

अमरीकी उपविदेश मंत्री की आशा है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता बहाल कर सकेंगे

भारतीय मीडिया की 12 जून की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा पर गये अमरीकी उप विदेश मंत्री बर्नस ने 11 तारीख को नयी दिल्ली में कहा कि अमरीका की आशा है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता बहाल कर सकेंगे। वार्ता की ठोस प्रक्रिया व पैमाना दोनों आपस में बनाएंगे।

बर्नस ने 11 जून को भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता की। दोनों ने भारत-पाक संबंध के सुधार पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वार्ता के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आशा जतायी कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर सवाल के समाधान के समय स्थानीय जनता की इच्छा का सम्मान करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्नस और सिंह ने अमरीका व भारत के बीच प्रतिरक्षा, नाभिकीय ऊर्जा, शिक्षा, विज्ञान व तकनीक आदि क्षेत्रों में सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बर्नस ने सिंह को अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा का एक पत्र भी सौंपा। (रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040