कोरिया गणराज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के मुख्य प्रतिनिधि किम योंग टाक ने 11 जून को कहा कि उसी दिन केसोंग वार्ता में जनवादी कोरिया द्वारा पेश मजदूरी व किराया बढ़ाने की शर्त सिर्फ एक मसौदा है। अंतिम फैसले पर दोनों पक्ष लंबे समय तक विचार-विमर्श करेंगे।
श्री किम योंग टाक ने वार्ता के बाद कोरिया गणराज्य वापस जाकर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनवादी कोरिया ने वार्ता में अनेक बार केसोंग औद्योगिक पार्क का लगातार विकास करने की इच्छा प्रकट की। दोनों पक्ष 19 जून को संबंधित सवालों पर दुबारा वार्ता करने पर सहमत हुए ।
श्री किम योंग टाक ने यह भी कहा कि जनवादी कोरिया ने वार्ता में कोरिया गणराज्य द्वारा पेश की गयी कोरिया गणराज्य के गिरफ़्तार कर्मचारियों से मिलने की मांग अस्वीकार कर दी। कोरिया गणराज्य ने इस के बारे में कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की जल्द से जल्द रिहाई औद्योगिक पार्क के विकास से जुड़ा एक सार्थक सवाल है। इस सवाल का समाधान नहीं किया गया तो वार्ता में मदद नहीं मिलेगी।
श्री किम योंग टाक ने यह भी कहा कि कोरिया गणराज्य ने वार्ता में यह सुझाव पेश किया कि जनवादी कोरिया में कोरिया गणराज्य के व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए सीमा पारगमन संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा। (मीनू)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |