ईरान के न्यूज़ टीवी स्टेशन की 11 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार ईरान फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में सात दिवसीय बड़े पैमाने वाला वायु सेना अभ्यास करेगा।
रिपोर्ट ने ईरान की वायुसेना के उप कमांडर श्री दारेबाकी के हवाले से कहा कि यह सैनिक अभ्यास अगले कुछ हफ्तों में होगा। ईरान के स्वदेसी लड़ाकू हवाई जहाज़ सेइके समेत कई प्रकार के विमान अभ्यास में भाग लेंगे।
श्री दारेबाकी ने कहा कि इस अभ्यास के चार दौर हैं। उन्होंने बल देकर कहा कि यह सैन्य अभ्यास शांति, मित्रता और क्षेत्रीय सुरक्षा का संदेश देगा। (देव)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |