अमेरिका की सेंट्रल कमान के कमांडर श्री पेटरइयूस ने 11 तारीख को कहा कि 2001 अफगान युद्ध से लेकर अब तक हिंसक घटनाएं पराकाष्ठे पर पहुंच गई हैं।
श्री पेटरइयूस ने उसी दिन वॉशिंगटन में एक बैठक में भाषण देते हुए कहा कि पिछले दो सालों में अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति बहुत खराब हुई है और भविष्य भी गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सशस्त्र व्यक्तियों के हमले बढ़ने के चलते इस ग्रीष्मकाल में हिंसक घटनाओं में वृद्धि होने की आशंका है।
श्री पेटरइयूस ने कहा कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में स्थानीय लोगों से मिलने-घुलने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की सेना को अच्छा साझेदार और अच्छा पड़ोसी बनना चाहिए और नागरिकों की हताहती रोकनी चाहिए।( देव)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |