2009-06-12 15:43:22

चीन में वेब पर ऑनलाइन पठन का हार्दिक स्वागत हुआ है

हाल के कई वर्षों में चीन की कुछ अनुसंधान संस्थाओं द्वारा जारी राष्ट्रीय पठन जांच-पड़ताल के परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि जनता में परंपरागत पुस्तकें पढ़ने का अनुपात गिर रहा है। लेकिन वेब या मोबाइल फ़ोन द्वारा पुस्तक पढ़ने वालों की संख्या स्पष्ट रूप से बढ़ रही है। चीनी प्रकाशन विज्ञान अनुसंधान संस्था द्वारा इस महिने की 22 तारीख को जारी एक राष्ट्रीय पठन जांच-पड़ताल के परिमाण के अनुसार ऑनलाइन पठन, मोबाइल फ़ोन पठन और हैंड-रीडर पठन समेत डिजीटल पठन का प्रयोग करने वाले पाठकों का अनुपात लगभग 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पठन के विभिन्न तरीकों में वेब पर ऑनलाइन पठन का हार्दिक स्वागत हुआ है।

पुस्तक पढ़ना व खरीदना, पढ़ने का अनुभव बताना, और पुस्तक सुनाने का कार्यक्रम देखना आदि पठन से जुड़े सभी लक्ष्य इन्टरनेट पर पूरा हो सकते हैं । चीन के कई सरकारी विभागों ने भी संयुक्त रूप से वेब पर राष्ट्रीय पठन गतिविधि का आयोजन किया। उन्होंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट व सरकारी वेबसाइट पर विशेष विषयों पर अच्छी पुस्तकों का परिचय दिया, और वेब पर पुस्तकों का अनुदान करने की गतिविधि भी आयोजित की। चीनी प्रेस व प्रकाशन अखिल ब्यूरो आदि सरकारी विभागों व संबंधित संस्थाओं के समर्थन से राष्ट्रीय ऑनलाइन पठन वेबसाइट अप्रैल की 22 तारीख को औपचारिक रूप से शुरु की गयी। इस वेबसाइट के प्रधान श्री श्ये क्वांग छैए ने परिचय देते हुए कहा कि उन की वेब पर दस हजार से ज्यादा पुस्तकें निःशुल्क या भुगतान सेवा देती हैं। पुस्तकों की किस्मों में समाज, विज्ञान, मानव, शिक्षा, फ़ौजी, साहित्य आदि विषय शामिल हैं। उन्होंने कहा, अब लगभग दस हजार से ज्यादा पुस्तकें तैयार हैं। पाठक इन्टरनेट द्वारा उन्हें पढ़ सकते हैं, और मोबाइल फ़ोन या एम.पी.3 आदि हैंड-रीडर द्वारा भी उन्हें पढ़ सकते हैं। हमने दो सौ पुस्तकें चुनी हैं , और पठन महिने के दौरान पाठक निःशुल्क उन्हें पढ़ सकते हैं। इस के बाद हर दिन पांच श्रेष्ठ पुस्तकों को चुनकर पाठकों को निःशुल्क सेवा दी जाएगी।

इन्टरनेट ने न सिर्फ़ पठन का नया तरीका पेश किया है, बल्कि परंपरागत पुस्तकों का और ज्यादा प्रचार-प्रसार भी किया है। विश्व में सब से बड़ी चीनी पुस्तकों व ऑडियो-उत्पादों की वेब दुकान दांग दांग ने विश्व पुस्तक दिवस के सुअवसर पर चीनी वेब प्रयोक्ताओं के लिए पुस्तक दिवस की गतिविधि आयोजित करके पाठकों को एक लाख पुस्तकों की बिक्री में उदार सेवा दी। दांग दांग वेबसाइट ने पिछले वर्ष ऑनलाइन पठन चैनल खोला था। विश्व पुस्तक दिवस के दौरान उन्होंने इस चैनल पर बल देकर पाठकों को ज्यादा से ज्यादा श्रेष्ठ पुस्तकों का परिचय दिया। दांग दांग वेबसाइट के बाजार उपमहानिदेशक श्री छेन थन ह्वा ने जानकारी देते हुए कहा, हमने 50 प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित करके 100 पुस्तकों का परिचय दिया, और दांग दांग वेब के प्रयोक्ताओं का अपनी पसंदीदा पुस्तकों का परिचय देने के लिए आवाहन किया। इस के अलावा दांग दांग वेब पर पुस्तकों के अनुदान मंच की स्थापना भी की गयी। आशा है इन गतिविधियों के द्वारा पुस्तकों व पठन के प्रति लोगों का शौक बढ़ेगा। हमने पुस्तकों का विश्लेषण करने की गतिविधि भी आयोजित की, और पाठकों द्वारा लिखे गये विश्लेषण पर ध्यान दिया। ये सभी पठन को आगे बढ़ाने के लिये आयोजित किए गए हैं।

वेब पठन के साथ-साथ चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय में डिजीटल कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। अब राष्ट्रीय पुस्तकालय पाठकों को दस से ज्यादा प्रकार की सेवा दे सकता है। उन में डिजीटल न्यूज़ पठन, अंधों का बाधारहित पठन, मोबाइल फ़ोन पर राष्ट्रीय पुस्तकालय आदि सेवा शामिल हैं।

हालांकि डिजीटल पठन एक रूझान बन गया है, पर कुछ लोगों का मानना है कि तेज़ पठन लोगों की सोचने की क्षमता के लिये लाभदायक नहीं है। दूसरी तरफ़ इन्टरनेट पर संसाधन बहुत जटिल हैं, अच्छे विषय के साथ बुरे विषय भी शामिल हैं। और अधिकतर वेब-प्रयोक्ता तो युवा ही हैं। उन्हें स्वस्थ रूप से पुस्तक पढ़ने में मदद कैसे दी जा सकेगी?इस की चर्चा में राष्ट्रीय ऑनलाइन पठन वेबसाइट के प्रधान श्री श्ये क्वांग छैए ने कहा,भविष्य में हम एक अच्छे ऑनलाइन पठन मंच की स्थापना करके दो सवालों का समाधान करेंगे। एक है पाठकों को और ज्यादा अच्छी व उचित पुस्तकें प्रदान करना। और दूसरी बात यह है कि हम पुस्तकें चुनने में पाठकों की मदद करेंगे। हम एक विशेषज्ञ कमेटी संगठित करके उन द्वारा पुस्तकों का परिचय देंगे। (चंद्रिमा)