2009-06-12 15:07:58
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने चीन में मानवाधिकार के नियमित निरीक्षण का दस्तावेज पारित किया
जैनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 11वें सम्मेलन ने 11 तारीख को चीन में मानवाधिकार के नियमित निरीक्षण का दस्तावेज पारित किया।
उसी दिन सम्मेलन में चीन प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री ली पाओ दूंङ ने कहा कि मानवाधिकार परिषद ने 9 फ़रवरी को चीन में मानवाधिकार की स्थिति का निरीक्षण किया था और 11 फ़रवरी को चीनी मानवाधिकार रिपोर्ट पारित की थी। इस के बाद चीन प्रतिनिधि मंडल ने गंभीरता से विभिन्न देशों के सुझावों का अध्ययन किया है।
श्री ली पाओ दूंङ ने चीन सरकार द्वारा 13 अप्रैल को जारी राष्ट्र मानवाधिकार योजना(2009-2010) का परिचय दिया। और गरीबी उन्मूलन, और प्रति आदमी को बुनियादी चिकित्सा सेवा देने पर चीन द्वारा किए गए प्रयासों का परिचय भी दिया।
श्री ली पाओ दूंङ ने कहा कि विश्व में शतप्रतिशत अच्छी मानवाधिकार स्थिति किसी भी देश में नहीं है। चीन की आबादी है 1 अरब 30 करोड़ और चीन एक विकासमान देश है, मानवाधिकार की रक्षा करने के मार्ग में चीन को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन चीनी मानवाधिकार स्थिति के प्रति हमें विश्वास है।
क्यूब, अल्जीरिया, सऊदी अरब, पाकिस्तान,रूस आदि देशों के प्रतिनिधियों ने मानवाधिकार का विकास करने में चीन की प्रगति की प्रशंसा की। (होवेइ)