2009-06-12 11:00:46
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का विचार है कि बिन लादेन पाकिस्तान में छिपा है
अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी के प्रधान पानेटा ने 11 जून को कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी का विचार है कि अल कायदा का सरगना बिन लादेन पाकिस्तान में छिपा है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से लादेन का पीछा करने की आशा जताई।
श्री पानेटा ने उसी दिन कांग्रेस में मीडिया से कहा कि अमेरिका ने ताजा खुफिया सूचना के आधार पर यह अंदाज लगाया है। उन्होंने कहा कि बिन लादेन का पीछा करना अमेरिकी खुफिया एजेंसी की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। अमेरिका की आशा है कि अमेरिका व पाकिस्तान की समान कार्यवाही से बिन लादेन समेत अल कायदा के सरगनाओं की गिरफ्तारी के लिए अच्छा अवसर तैयार होगा ।
श्री पानेटा ने यह भी कहा कि अल कायदा अभी भी अमेरिका पर हमला करने की साजिश रच रहा है। यह अमेरिका व उस के नेताओं के सामने सबसे गंभीर सुरक्षा का खतरा है। (मीनू)