2009-06-11 19:03:27

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जापान का ग्रीन हाउस गैस की निकासी का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की इच्छा के बराबर नहीं

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान द्वारा हाल में जारी गैस निकासी लक्ष्य मौसम परिवर्तन की चुनौती और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम इच्छा के बराबर नहीं है। चीन को विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस पर न्यायपूर्ण टिप्पणी कर सकेगा।

जापान ने हाल में घोषणा की कि 2020 तक ग्रीन हाउस गैस की निकासी का उस का लक्ष्य 2005 से 15 प्रतिशत कम होगा।

छिन कांग ने कहा कि चीन सरकार ऊर्जा की किफायत, ऊर्जा कारगरता बढ़ाने और अनवरत ऊर्जा विकास के बारे में सकारात्मक कोशिश करेगी। लेकिन चीन विकासमान देश है और उस के सामने वर्तमान काम आर्थिक विकास , गरीबी उन्मूलन, जनता का जीवन स्तर बढ़ाना है। इसलिये वर्तमान स्थिति में चीन बंधन देने वाले लक्ष्य को स्वीकार नहीं करेगा। (रूपा)