नाटो का रक्षा मंत्री स्तरीय सम्मेलन 11 तारीख को ब्रुसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में उद्धाटित हुआ। अफ्गानिस्तान में नाटो की सैन्य कार्यवाही मौजूदा सम्मेलन में सब से महत्वपूर्ण मुद्दा है।
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान अलग-अलग तौर पर उत्तरी अटलांटिक की परिषद की सभा, यूरोप-अटलांटिक साझेदार संबंध की परिषद की सभा, रक्षा योजना कमेटी की सभा, नाटो की नाभिकीय दल सभा और अफ्गानिस्तान में तैनात अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा टुकड़ी की रक्षा मंत्री स्तरीय सभा आयोजित होगी।
अफ्गानिस्तान में नाटो की सैन्य कार्यवाही, कोसोवो में तैनात सैनिकों की संख्या कम करना, समुद्री डाकूओं पर हमला करना, नाटो-रूस संबंध, पूर्वी यूरोप में अमरीका की मिसाइल विरोधी व्यवस्था, जोर्जिया की स्थिति सम्मेलन के अहम मुद्दे बनेंगे।
सूत्रों के अनुसार अमरीकी रक्षा मंत्री गेट्स मौजूदा सम्मेलन में यूरोपीय मित्र देशों से अमरीका के साथ समन्वय करने, अफ्गानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे। (रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |