2009-06-11 18:51:11

कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव संतुलित व उचित होना चाहिए

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 11 जून को पेइचिंग में कहा कि चीन का हमेशा से विचार रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को कोरियाई प्रायद्वीप में गैर नाभिकीयकरण की प्रक्रिया और उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता के लिए हितकर एक संतुलित व उचित प्रस्ताव पारित करना चाहिए। चीन इस के लिए कोशिश करता रहेगा।

श्री छिन कांग ने कहा कि अब संबंधित पक्ष सुरक्षा परिषद में संबंधित प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। चीन ने जिम्मेदाराना व रचनात्मक रवैये से विचार विमर्श में भाग लिया है।

रिपोर्टों के अनुसार सुरक्षा परिषद के 5 स्थाई सदस्य देश और जापान व कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधियों ने 10 जून को जनवादी कोरिया के नाभिकीय परीक्षण सवाल के बारे में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मसौदे पर सहमति प्राप्त की। इस मसौदे पर मतदान 11 जून को होगा। (ललिता)