2009-06-11 18:47:16

चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष ने अफगानिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात की

चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चीन फींग ने 11 तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आये अफगानिस्तान के विदेश मंत्री श्री स्पान्टा से मुलाकात की।

श्री शी चीन फींग ने कहा कि चीन व अफगानिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही को मजबूत करना और आपसी लाभ वाले सहयोग को निरंतर गहरा करना न केवल दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के बुनियादी कल्याण से मेल खाता है, बल्कि इस क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए भी लाभदायक है। चीन हमेशा से अफगानिस्तान के आर्थिक पुनः निर्माण में सक्रिय भाग लेता रहा है और चीनी कारोबारों के अफगानिस्तान में पूंजी निवेश करने का समर्थन करता है। चीन अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय चतुर्मुखी सहयोग संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।

श्री स्पान्टा ने कहा कि अफगानिस्तान चीन द्वारा अफगानिस्तान के विकास व आर्थिक पुनः निर्माण के लिए की गयी मदद व समर्थन का आभारी है। अफगानिस्तान सरकार एक चीन की नीति पर अडिग रहेगी और निरंतर अफगानिस्तान व चीन के मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों के आगे विकास का प्रयास करती रहेगी।(श्याओयांग)