2009-06-11 18:43:57

चीन भारत के साथ सीमा समस्या का समाधान करने के न्यायपूर्ण व उचित प्रस्ताव की खोज करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन भारत के साथ वार्ता के जरिये सीमा समस्या का समाधान करने के न्यायपूर्ण व उचित प्रस्ताव की खोज करने को तैयार है।

श्री छिन कांग ने कहा कि चीन व भारत के बीच सीमा का औपचारिक रेखांकन नहीं किया गया है। दोनों देशों के बीच सीमा समस्या का यथाशीघ्र ही समाधान करना चीन व भारत के नेताओं द्वारा निश्चित चीन-भारत संबंध की 10 रणनीतियों में से एक है। चीन भारत के साथ वार्तालाप के जरिये न्यायपूर्ण व उचित समाधान के प्रस्ताव की खोज करने को तैयार है। दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमतियों का कार्यान्वयन करके द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए लाभदायक काम करना चाहिए।

श्री छिन कांग ने यह भी कहा कि सीमा समस्या पर दोनों देशों की सहमति व राजनीतिक निर्देशक सिद्धांत मौजूद हैं। आशा है कि दोनों पक्ष संबंधित सहमतियों व सिद्धांतों का कड़ाई से पालन करके एक साथ सीमा क्षेत्र की स्थिरता व शांति की समान रक्षा कर सकेंगे। (श्याओयांग)