कोरिया गणराज्य के सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने 11 जून को सुबह कोरिया गणराज्य और जनवादी कोरिया के बीच थल मार्ग की सीमा से जनवादी कोरिया के केसोंग पहुंचकर जनवादी कोरिया के अधिकारियों के साथ कार्य वार्ता की।
कोरिया गणराज्य की संयुक्त न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व अलग-अलग तौर पर कोरिया गणराज्य के एकीकरण मंत्रालय के उत्तर-दक्षिण वार्ता विभाग के स्थाई प्रतिनिधि किम योंगताक और जनवादी कोरिया के केन्द्रीय विशेष क्षेत्र के विकास संचालन महा ब्यूरो के उप प्रधान पाक छोलसू ने किया। सुबह हुई कार्य वार्ता में दोनों पक्षों ने केसोंग औद्योगिक पार्क पर रुखों का आदान-प्रदान किया और दोपहरबाद हुई वार्ता में ठोस सवालों पर विचार विमर्श हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार जनवादी कोरिया ने मांगा कि जनवादी कोरिया के मजदूर का वेतन 300 अमरीकी डालर तक बढ़ाया जाए जो वर्तमान वेतन के चार गुने से अधिक है। साथ ही उस ने भूमि के किराये के लिए 50 करोड़ डालर मांगा, जो अदा की गयी रकम के 31 गुने है। जबकि कोरिया गणराज्य ने जल्दी से जल्दी कैद किए गए दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों को रिहा करने की मांग की है ।
कोरिया गणराज्य-जनवादी कोरिया संबंधों के जटिल होने के कारण केसोंग औद्योगिक पार्क दोनों देशों के बीच सहयोग में मौजूद एक मात्र परियोजना है। कुछ मीडिया ने कहा कि वर्तमान वार्ता औद्योगिक पार्क का भविष्य तय करने की कुंजी बनेगी। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |