पेइचिंग समय के अनुसार 11 जून को दोपहर 14 बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस की पुष्टि की कि दुनिया भर में 75 देशों व क्षेत्रों में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 27737 मामले दर्ज़ हुए हैं, जिनमें मृतकों की संख्या 141 है। मैक्सिको में मामलों की संख्या 5717 है, जिनमें 106 रोगी मर गए, अमरीका में मामलों की संख्या 13217 है, जिनमें मृतकों की संख्या 27 है और कनाडा में इस प्रकार के फ्लू के मामलों की संख्या 2446 है, जिनमें 4 रोगियों की मृत्यु हुई है।
फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने 10 जून की रात को घोषणा की कि जोर्डन नदी के पश्चिमी तट के शहर बेथ्लेहम में एक 4 वर्षीय लड़की ए. एच. एक एन. एक फ्लू से संक्रमित हुई है। यह इस क्षेत्र में इस प्रकार के फ्लू का प्रथम मामला है।
पोलैंड के स्वास्थ्य निगरानी महा ब्यूरो ने 10 जून को कहा कि देश में एक 5 वर्षीय लड़का फ्लू से संक्रमित हुआ है। यह पोलैंड में इस प्रकार के फ्लू से संक्रमित होने वाला दूसरी पीढी का प्रथम मामला है और देश में 7वां मामला है।
ग्वाटेमाला के शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि बीत 3 दिनों में देश में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के मामलों की संख्या 30 से 66 तक पहुंच गई, जिनमें 15 छात्र शामिल हैं। ग्वाटेमाला सरकार ने 15 जून से स्कूल में कक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश चेक की स्वास्थ्य मंत्री डाना जुरास्कोवा ने 10 जून को कहा कि यूरोपीय संघ ए. एच. एक एन. एक फ्लू के फैलने पर सक्रिय प्रतिक्रिया करेगा और भावी दो दिन के अंदर यूरोपीय आयोग की विशेष सभा आयोजित करेगा। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |