2009-06-11 17:55:26

जनवादी कोरिया नाभिकीय शक्ति नहीं छोड़ेगा

जनवादी कोरिया के अखबार रोतोंग सिन्मुन में 11 जून को छपी एक टिप्पणी में कहा गया है कि जनवादी कोरिया की नाभिकीय शक्ति नाभिकीय हमले की रोकथाम करने और देश की प्रभुसत्ता व शांति की रक्षा करने का एक हथकंडा है। अमरीका द्वारा जनवादी कोरिया के प्रति नाभिकीय खतरा मिटाए जाने से पहले जनवादी कोरिया अपनी नाभिकीय शक्ति नहीं छोड़ेगा।

टिप्पणी में कहा गया है कि अमरीका मौखिक तौर पर कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का निपटारा करने की घोषणा करता है, लेकिन वास्तव में नाभिकीय हमला छेड़ने की कुचेष्टा करने को गति देता है। अमरीकी रक्षा मंत्री रोबर्ट एम. गे़टस ने हाल में कहा है कि अमरीका लगातार कोरिया गणराज्य और जापान को नाभिकीय रक्षा कवच प्रदान करता रहेगा। इस स्थिति में जनवादी कोरिया द्वारा अपनी नाभिकीय शक्ति मजबूत करना स्वाभाविक है।

टिप्पणी में कहा गया है कि वर्तमान में नाभिकीय प्रसार का मूल कारण है अमरीका का प्रभुत्ववाद। और साथ ही अमरीका के पास दुनिया का सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार भंडार है। नाभिकीय निरस्त्रीकरण में अमरीका को अन्य देशों से और ज्यादा कर्तव्य निभाना चाहिए। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040