चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने पाकिस्तान में हुए आतंकावदी हमले की कड़ी निंदा की है।
श्री छींग कांग ने उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट करता है और मृतकों के परिवारजनों एवं घायलों को संवेदना देता है। पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण अच्छे पड़ोसी देश होने के नाते, चीन पाकिस्तान सरकार एवं जनता द्वारा आतंकवाद पर प्रहार करने और समाज की स्थिरता के लिए किये गये अथक प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।
ध्यान रहे, 9 तारीख को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की राजधानी पेशावर में बम विस्फोट घटना हुई, जिस से 10 से ज्यादा लोगों की मृत्यु होने और 70 लोगों के घायल होने का समाचार है। मृतकों में संयुक्त राष्ट्र संघ का एक कर्मचारी भी है।(श्याओयांग)